छत्तीसगढ़ बनेगा ड्रोन और UAV का हब

छत्तीसगढ़ में भी ड्रोन और UAV-अनमैन्ड एरियल व्हीकल का उत्पादन जल्द शुरू होगा। इसके लिए एक कंपनी रायपुर में यूनिट लगाएगी।

  • Written By:
  • Updated On - November 23, 2022 / 11:29 AM IST

छत्तीसगढ़ में भी ड्रोन और UAV-अनमैन्ड एरियल व्हीकल का उत्पादन जल्द शुरू होगा। इसके लिए एक कंपनी रायपुर में यूनिट लगाएगी। कंपनी ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ इसका करार किया है। सरकार ने बायो एथेनॉल उत्पादन करने वाली एक कंपनी के साथ भी करार किया है। यह दोनों कंपनियां प्रदेश में 190 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने जा रही हैं।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ बिजनेस समिट में डेबेस्ट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने अधिकारियों ने राज्य में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत की। उसके बाद प्रदेश में ड्रोन और UAV उत्पादन यूनिट लगाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

कंपनी की ओर से मनीष वाजपेई ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। यह कंपनी 50 करोड़ 95 लाख रुपए का निवेश करेगी। एथेनॉल उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए एनकेजे बायोफ्यूल, दुर्ग ने भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

यह कंपनी 140 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी की ओर से राजेश गौतम ने हस्ताक्षर किए। एमओयू पर हस्ताक्षर के समय नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्याम सुंदर बजाज, रुरल इंडस्ट्री के संचालक अरुण प्रसाद, राज्य औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक अनिल श्रीवास्तव भी मौजूद थे। बिजनेस समिट में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, लघु वनोपज, हस्तशिल्प और हथकरघा आदि क्षेत्रों में अवसरों और निवेश की संभावनाओं-सुविधाओं की जानकारी देकर कारोबारियों, उद्यमियों और निर्यातकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।