कोंडागांव। विष्णुदेव साय के सुशासन की कड़ी में क्रांतिकारी परिवर्तन ने घोर नक्सली इलाकों में दस्तक दी है। यहां अब स्वास्थ्य सेंवाओं को तत्काल मुहैया कराने के लिए ड्रोन के जरिए दवाओं (Medicines through drones) को पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा का आगाज रविवार को जिला अस्पताल में के बाहर डॉक्टरों टीम ने किया। जहां बटन दबाकर रिमोट के जरिए दवा देने के सटीक प्वाइंट पर भेजा गया। यह प्रयोग पूरे सौ फीसदी खरा उतरा है।
सीएमएचओ डॉ आरके सिंह ने बताया कि इस ड्रोन सेवा को दूरस्थ इलाकों में मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. ड्रोन ना सिर्फ दवाओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंचेगा, बल्कि वहां से डॉक्टरों की टीम कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में पहुंचे हुए मरीजों के ब्लड और यूरिन जैसे सैंपल ड्रोन के सहारे वापस भेजेगी। इसके साथ ही टीकाकरण के कार्य में और भी प्रगति होगी।
यह भी पढ़ें : बस्तर फाइटर जवान ने क्यों मारी खुद को गोली ?
यह भी पढ़ें :शोधकर्ताओं ने स्तन कैंसर को पहचानने के लिए विकसित किया नया जेनेटिक मॉडल
यह भी पढ़ें : इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में ‘छात्र-छात्राओं’ ने दिखाई प्रतिभा, इन स्कूलों के छात्र बने विजेता