छत्तीसगढ़ भरेगा ऊंची उड़ान, इस एयरपोर्ट लिए 48 करोड़ मंजूर
By : madhukar dubey, Last Updated : December 3, 2024 | 4:43 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक और कदम उठाते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट के सुधार कार्यों के लिए 20.40 करोड़ रुपए(Rs 20.40 crore for improvement works of Jagdalpur Airport) की राशि मंजूर की है।
यहां एयरस्ट्रिप को उन्नत बनाया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। आपातकालीन परिस्थितियों में विमानों को सुरक्षित खड़ा करने के लिए आइसोलेशन बे बनाया जाएगा। एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली सड़कों को चौड़ा किया जाएगा, जिससे यातायात में सुगमता आएगी। एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वायर फेंसिंग का निर्माण होगा।
इन सुधार कार्यों से जगदलपुर एयरपोर्ट की कार्यक्षमता और सुरक्षा मानकों में उल्लेखनीय सुधार होगा। यह कदम राज्य में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को और सुदृढ़ करेगा, जिससे यात्रियों और एयरलाइंस को बेहतर अनुभव मिलेगा।
अंबिकापुर एयरपोर्ट का सुधरेगा बुनियादी ढांचा
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एअर कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 27.92 लाख रुपए की राशि (An amount of Rs 27.92 lakh for the development works of Ambikapur Airport) स्वीकृत की है।
यह राशि एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और संचालन क्षमता को बेहतर बनाने में खर्च की जाएगी। इन सुधारों से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और एयरपोर्ट संचालन अधिक कुशल बनेगा। अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय व्यापार, पर्यटन और परिवहन क्षेत्र को नई गति मिलेगी। राज्य सरकार का यह कदम छत्तीसगढ़ को बेहतर हवाई संपर्क प्रदान करने के लक्ष्य का हिस्सा है।
यहां भी पढ़ें: रायपुर में नशील दवा विक्रेताओं के खिलाफ मेगा कार्रवाई