छत्तीसगढ़ के ‘6 हजार करोड़’ केंद्र ने नहीं लौटाए! भूपेश ने लिखी ‘PM मोदी’ को चिट्टी…
By : madhukar dubey, Last Updated : August 26, 2023 | 3:39 pm
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर मांगे छत्तीसगढ़ के बकाया 6000 करोड़ रुपए
बघेल ने समय-सीमा तय कर देनदारियों के शीघ्र निराकरण का अनुरोध किया
कहा- अतिशेष धान के नुकसान की भरपाई भी न होने से राज्य पर अतिरिक्त आर्थिक भार
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भारत सरकार द्वारा लंबित देनदारियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि वर्तमान स्थिति में भारत सरकार/भारतीय खाद्य निगम के स्तर पर राज्य की एजेन्सियों की लम्बित देनदारियां लगभग 6,000 करोड़ रुपए (Chhattisgarh’s outstanding Rs 6000 crore) की हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि केंद्रीय पूल में राज्य सरकार की ओर से जमा चावल के बाद बचे शेष धान के निराकरण में भी राज्य सरकार को बड़ी हानि उठानी पड़ती है, जिसकी भरपाई भारत सरकार द्वारा नहीं की जाती है। इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त आर्थिक भार वहन करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करते हुए इस पत्र में कहा है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि वे राज्य की एजेन्सियों की लम्बे समय से लम्बित समस्त देनदारियों की समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण करें तथा राज्य के विधिक क्लेम की राशि शीघ्र राज्य सरकार को अन्तरित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : CM भूपेश ने ODF की ‘दर्दभरी दास्तां’ की पाती ‘PM मोदी’ को भेजी! Story आंकड़ों की…
यह भी पढ़ें : अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बना देगी : पीएम मोदी