मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और सांसद ने अंबिकापुर के लिए ट्रेन यात्रा की, नेताओं ने पुरानी यादों को किया ताजा

By : hashtagu, Last Updated : July 7, 2025 | 12:23 pm

Vishnu Deo Sai on Train: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रेन से यात्रा करते हुए अपनी पुरानी यादें ताजा कीं। जैसे ही वे ट्रेन में बैठे, उनके चेहरों पर मुस्कान फैल गई और बचपन के दिनों या राजनीति में संघर्ष के दौरान की ट्रेन यात्राओं की बातें होने लगीं। सभी नेता इस यात्रा का आनंद ले रहे थे और एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए इसे यादगार बना रहे थे।

यह यात्रा अंबिकापुर में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए थी। मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, सांसद और विधायक सुनील सोनी के साथ सभी नेता ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे। रास्ते में नेताओं ने ट्रेन के अंदर अपने फोटोशूट भी कराए, जिनमें वे हरे-भरे नजारों के बीच मुस्कुराते हुए नजर आए। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि रेल यात्रा का अपना अलग ही आनंद है, जो किसी और यात्रा में नहीं मिलता।