भरोसे के सम्मेलन में 627 हितग्राहियों को ‘चिटफंड’ की राशि लौटाई! ‘भूपेश संग खड़गे’ ने देखी प्रदर्शनी
By : hashtagu, Last Updated : August 13, 2023 | 5:44 pm
रायपुर। भरोसे के सम्मेलन (Bharose ke Sammelan) खोखरा जांजगीर चांपा में विभिन्न विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं विशिष्ट अतिथि विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके आलवा 627 हितग्राहियों को चिटफंड (Chit fund to 627 beneficiaries) की 44 लाख 56 हजार रुपए की राशि वापसी का चेक सौंपा गया। इसके साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी राशि और सामग्री वितरित की गई।
विभिन्न विभागीय योजनाओं कि लगाई गयी स्टाल एवं प्रदर्शनी
शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रदर्शनी, रीपा योजना के अंतर्गत गोबर से विद्युत उत्पादन, ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत कोकून से धागा उत्पादन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत बांगो डैम, कृषि विभाग के अंतर्गत रागी की खेती की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत राम वन गमन पथ शिवरीनारायण की प्रदर्शनी, वन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी मॉडल पोषण वाटिका का प्रदर्शन, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की प्रदर्शनी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें : भरोसे का सम्मेलन में खड़गे और भूपेश दहाड़े! बोले, हमारी ‘सरकार किसानों’ के साथ खड़ी…








