रायपुर | छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने इसे राजनीतिक कार्रवाई करार दिया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताते हुए ट्वीट किया है, जिसमें कहा है, जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है। हम इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे।
जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है।
हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022
ज्ञात हो कि सौम्या चौरसिया से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है और आयकर विभाग के छापों में बड़े पैमाने पर नगदी मिली थी। उसके बाद से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। चौरसिया को आज ईडी द्वारा आखिकर कार गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने उन्हें न्यायाधीष अजय सिंह की अदालत में पेश किया, जहां ईडी ने पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी, मगर न्यायाधीष ने चार दिन की रिमांड दी। अब चौरसिया को छह दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।