3 घंटे में 1950 आवेदन निपटाने का सीएम साय का दावा, कांग्रेस का तंज- 6 सेकंड में एक आवेदन, अद्भुत
By : hashtagu, Last Updated : January 12, 2026 | 4:37 am
रायपुर (छत्तीसगढ़) – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) की सरकार का वर्ष 2026 का पहला जनदर्शन कार्यक्रम 8 जनवरी को आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीन घंटे में 1950 आवेदनों के निराकरण का दावा किया। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कई लोगों को मौके पर ही राहत दी गई, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेजा गया।
सरकारी जानकारी के अनुसार जनदर्शन के दौरान जरूरतमंदों को तत्काल सहायता भी दी गई। जीवन दास मानिकपुरी और भारत साहू जैसे पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही बैटरी चालित ट्रायसिकल प्रदान की गई। सरकार ने इसे जनता और शासन के बीच सीधे संवाद का उदाहरण बताते हुए कहा कि यही सुशासन की असली पहचान है।
हालांकि, तीन घंटे में 1950 आवेदनों के निपटारे के आंकड़े सामने आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार के इस दावे पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आंकड़ों पर भरोसा करें तो हर छह सेकंड में एक आवेदन पर कार्रवाई हुई, जो अपने आप में अद्भुत है।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि इतने कम समय में इतने अधिक आवेदनों का वास्तविक निराकरण संभव नहीं लगता और सरकार सिर्फ आंकड़ों के जरिए अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जनदर्शन से किसे लाभ मिला, इसका कोई रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं है, जबकि साय सरकार में लोगों के काम जमीन पर हो रहे हैं।
राजनीतिक बयानबाजी के बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि लोकतंत्र में जनता से सीधे संवाद करना जरूरी है, लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि प्रस्तुत किए जा रहे आंकड़े वास्तविक हों। कहीं ऐसा न हो कि आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के प्रयास में मुख्यमंत्री की छवि पर ही सवाल खड़े हो जाएं।




