सीएम साय आज लौटेंगे विदेश दौरे से, रायपुर में होगा भव्य स्वागत
By : dineshakula, Last Updated : August 30, 2025 | 6:58 am
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) आज 30 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया के 10 दिन के दौरे से रायपुर लौट रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटेंगे और बाइक रैली के साथ सीएम हाउस तक उनका स्वागत किया जाएगा।
सीएम साय का यह दौरा विदेशी निवेश लाने और राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के मकसद से किया गया था। उन्होंने जापान और कोरिया में उद्योगपतियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024–30, प्राकृतिक संसाधन और कुशल मानव संसाधन के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सहयोग से किसानों, मजदूरों और छोटे उद्योगों को फायदा मिलेगा। खासकर खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल, स्टील, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्रों में निवेश से राज्य में हजारों रोजगार पैदा होंगे।
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुए “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में भी उन्होंने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
भाजपा इस दौरे को ऐतिहासिक मान रही है और सीएम के स्वागत के लिए शहर में बड़ा आयोजन कर रही है। भाजपा नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।




