रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे (two day delhi tour)से लौटने के बाद उन्होंने बड़ा संकेत देते हुए मीडिया से कहा कि अभी मंत्रीमंडल के विस्तार में अभी और इंतजार करना होगा। हरियाणा के फार्मूला पर छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लग रही अटकलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कुछ होगा, लेकिन इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली में आज जो बैठक हुई, वो संगठन को लेकर था।
कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के दौरान, हमने वर्ष 2024-2030 के लिए अपने राज्य की नई औद्योगिक नीति प्रस्तुत की। उद्योगपति इससे बहुत प्रभावित हुए और लगभग 15,000 करोड़ रुपये के निवेश (Investment worth Rs 15,000 crore)की तत्काल मंजूरी दे दी गई। मुझे पूरा विश्वास है कि निवेशक यहां आएंगे। भविष्य और हमारे राज्य की नई औद्योगिक नीति में निवेश करें।
कल देश की राजधानी दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट का कार्यक्रम था। इस इनवेक्स्टर कनेक्ट में देशभर से उद्योगपति शामिल हुए थे। प्रदेश की नई उद्योग नीति को लेकर बहुत प्रभावित हुए हैं। 15000 करोड़ के निवेश की सहमति तत्काल बनी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी ज्यादा निवेश होगा।
बाबा साहब अंबेडकर को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने जीवन भर बाबा साहब को अपमानित किया। संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर लगे नहीं दी। जब वो मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिए, तो परंपरा होती है अंतिम बार संसद में बोलने दिया जाता है यह हक भी उनसे छिना गया। यही नहीं इतने सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद भारत रत्न उनको नहीं दिया गया। ऐसे में उनके नाम से घडिय़ाल आंसू बहा रहे हैं, उनको कोई हक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना सम्मान बीजेपी की सरकार में बाबा साहब को मिला है उतना कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया। हमेशा उनको अपमानित करने का काम किया।
यह भी पढ़ें: भूपेश सरकार में राजीव युवा मितान क्लब की आड़ में सरकारी धन की हुई लूट – सुशांत शुक्ला