भूपेश सरकार में राजीव युवा मितान क्लब की आड़ में सरकारी धन की हुई लूट – सुशांत शुक्ला
By : hashtagu, Last Updated : December 24, 2024 | 7:45 pm
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशांत शुक्ला (Bharatiya Janata Party MLA Sushant Shukla)ने कहा है कि भ्रष्टाचार का वायरस कांग्रेस की रग-रग में किस कदर फैला हुआ है, यह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बनाए राजीव युवा मितान क्लब की आड़ में सरकारी धन (Government money under the guise of Rajiv Yuva Mitan Club)की हुई शर्मनाक लूट के खुलासे के बाद और ज्यादा स्पष्ट हो गया है। श्री शुक्ला ने कहा कि शराब, रेत, कोयला, जमीन, गौठान के साथ-साथ गोबर के नाम पर भी घोटाले का कलंकित अध्याय रचने वाली कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार ने सरकारी खजाने में डाका डालकर छत्तीसगढ़ को 10, जनपथ का एटीएम बनाने के तमाम जतन किस तरह किए थे, राजीव युवा मितान क्लब इसकी जीती-जागती शर्मनाक मिसाल थी, जिसे प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बंद करने पर बघेल ने हाल ही आँसू बहाए हैं और कांग्रेस के तमाम लोग बजाय इस घोटाले के ताजा खुलासे पर शर्म महसूस करने के अब भी राजीव मितान क्लब बंद करने को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रलाप करने में लगे हैं।
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब की आड़ में भूपेश सरकार और कांग्रेस के लोगों ने प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरियाँ भरीं। इस ताजा खुलासे के बाद जो तथ्य सामने आए हैं, उससे यह साफ हो चला है कि कांग्रेस आज राजनीतिक दल कम, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के संगठित गिरोह की शक्ल ज्यादा अख्तियार कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में युवाओं को संस्कृति, खेलकूद के कार्यक्रमों से जोड़ने के नाम पर शुरू की गई इस योजना में शुरुआत से ही बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का बीजारोपण हो चुका था। रायपुर नगर निगम के जोन नंबर 9 में योजना के नाम पर साल में चार किश्तों में एक लाख रुपए जमा किए गए। इसका क्या हुआ, इसके संबंध में क्लब के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष तक को ही इसकी जानकारी नहीं थी। मजे की बात तो यह थी कि अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष तो इस क्लब का सदस्य बनना ही नहीं चाहते थे, फिर भी नगर निगम के किसी कर्मचारी ने आधार कार्ड और फोटो लेकर इन्हें पदाधिकारी बना दिया था! श्री शुक्ला ने इस खुलासे से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए बताया कि कार्यालय से जब उसकी ऑडिट रिपोर्ट निकाली गई तो उसमें पूरी-की-पूरी राशि खर्च होना बताई जा रही है। उक्त रिपोर्ट में क्लब के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के दस्तखत भी हैं जबकि ये दोनों पदाधिकारी यह राशि आहरण करने से साफ इंकार कर रहे हैं।
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि भूपेश सरकार में युवाओं के नाम पर दिए जाने वाले पैसे कौन डकार रहा था आज कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए। श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेसियो द्वारा किये गए भ्रष्टाचार कि परते लगातार खुल रही है। छत्तीसगढ़ की जनता ने उनको एक बार तो साफ कर दिया है और हमेशा के लिए साफ करने के लिए पुनः संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के ऊपर किए गए करोड़ों रुपए खर्च की व्यापक जांच करके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कि जाएगी।
यह भी पढ़ें: दीपक बैज को शालिनी राजपूत ने भेजी पाती