सीएम साय-डॉ. रमन सिंह से मिले योग गुरु स्वामी रामदेव

By : madhukar dubey, Last Updated : January 25, 2025 | 6:38 pm

      योग को जन-जन तक पहुंचाने की चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय(Chief Minister Vishnudev Sai) से योग गुरु बाबा रामदेव ने आज मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय एवं परिजन उपस्थित (Chief Minister’s wife Kaushalya Sai and family members present)थे। वहीं स्पीकर हाउस रायपुर पहुंचकर बाबा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने योग के महत्व, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सार्थक संवाद किया।

बातचीत के दौरान दोनों ने योग को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. रमन सिंह ने स्वामी रामदेव की प्रशंसा करते हुए कहा कि “योग भारतीय संस्कृति का अमूल्य उपहार है, जो न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है. बाबा रामदेव ने योग को जन-जन तक पहुंचाने का जो कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। योग ऋषि ने भी छत्तीसगढ़ में योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग और समर्थन की बात कही. उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ नागरिक ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े:  डिप्टी सीएम शर्मा के बंगले में बागेश्वर धाम का दरबार, किया ये बड़ा ऐलान