डिप्टी सीएम शर्मा के बंगले में बागेश्वर धाम का दरबार, किया ये बड़ा ऐलान

By : madhukar dubey, Last Updated : January 25, 2025 | 6:22 pm

धर्मांतरण रोकने गांव-गांव में बनाएंगे बागेश्वर मंडल, दान की राशि से गरीब बेटियों का बसाएंगे घर: पं. धीरेंद्र शास्त्री

रायपुर। रायपुर स्थित उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगला में आयोजित कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल (Pandit Dhirendra Shastri participated in the program organized)हुए। उन्होंने कहा, धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में पदयात्रा (Padyatra in Chhattisgarh against conversion)करेंगे। नक्सल क्षेत्र बस्तर में कथा भी करेंगे. यहां शांति स्थापित करने हिंदू विचारधारा के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, अभी 19 जनवरी को आदिवासी जनजागरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का यही उद्देश्य था कि गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला में बागेश्वर मंडल बनाएंगे, जो हनुमान चालीसा का पाठ कराएगा और धर्मांतरण को रोकेगा, जो हमको दान में दिया जाएगा उस दान की राशि से हम गरीब बेटियों का घर बसाएंगे।

26 फरवरी को कराएंगे 251 बेटियों का विवाह

बाबा बागेश्वर ने कहा, 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शुभारंभ है. 26 फरवरी को 251 बेटियों का विवाह कार्यक्रम है। उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।

यह भी पढ़े:  रोहित आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान चुने गए जबकि पांड्या, बुमराह, अर्शदीप टीम में शामिल