राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर CM विष्णु देव साय ने बुनकर समाज का किया स्वागत
By : hashtagu, Last Updated : August 7, 2025 | 1:41 pm
रायपुर: आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (handicraft day) के अवसर पर छत्तीसगढ़ बुनकर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने बुनकर समाज के सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की बधाई दी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुनकर समाज की सराहना करते हुए कहा कि हथकरघा कला छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत का हिस्सा है। यह न केवल प्रदेश को एक विशेष पहचान दिलाती है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक अस्मिता को भी मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ का बुनकर समाज अपने श्रम, कौशल और रचनात्मकता के माध्यम से राज्य का गौरव बढ़ा रहा है।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ बुनकर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी प्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की… pic.twitter.com/9FgiaHoKv0
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 7, 2025




