मन की बात सुनते हुए सीएम विष्णु देव साय बोले, यह कार्यक्रम देश को जोड़ने और प्रेरित करने वाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आने वाले समय को उपलब्धियों से भरा बताया और देश की सुरक्षा, खेल, विज्ञान, नवाचार और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े प्रयासों का उल्लेख किया.

  • Written By:
  • Updated On - December 28, 2025 / 08:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास में सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 129वीं कड़ी का श्रवण किया. इस मौके पर सांसद संतोष पांडेय और विधायक प्रबोध मिंज व पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम सुनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘मन की बात’ जनभागीदारी, राष्ट्र निर्माण और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने वाला कार्यक्रम है, जिसका लोगों को हर महीने इंतजार रहता है. उन्होंने बताया कि यह वर्ष का अंतिम एपिसोड था, जिसमें प्रधानमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने, देश में बने सामान के उपयोग को बढ़ाने और बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से बचने जैसे अहम विषयों पर बात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आने वाले समय को उपलब्धियों से भरा बताया और देश की सुरक्षा, खेल, विज्ञान, नवाचार और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े प्रयासों का उल्लेख किया. उन्होंने युवाओं और खिलाड़ियों की सराहना करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की. साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और फिट इंडिया मूवमेंट का भी जिक्र किया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशवासियों को एक सूत्र में बांधने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का सशक्त माध्यम है.