CM विष्णु देव ने चलाया पत्नी संग कुम्हार का चाक….ऐसे ही गढ़ेंगे ‘विकसित’ छत्तीसगढ़ का रूप….
By : hashtagu, Last Updated : July 5, 2024 | 3:43 pm
- शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री के सामने कुम्हार का चाक (Potter wheel) है और आसपास ढेर सारे बच्चे। मुख्यमंत्री विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के विजन पर काम कर रहे हैं। विकसित छत्तीसगढ़ को भी अपने विजन के अनुरूप आकार देना है जैसे चाक से दीया तैयार हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर छत्तीसगढ़ में जितनी मेहनत और जतन किये जा रहे हैं उससे निश्चित ही स्वर्णिम भविष्य के लिए ठोस नींव रखी जा रही है। जिस तरह कुम्हार चाक में मिट्टी को आकार देता है, उसी तरह से जन-जन के सपनों के छत्तीसगढ़ को भी आकार मिलेगा।
यह भी पढ़ें : जांजगीर जहरीली गैस हादसे में ‘मृतकों के परिजनों’ को विष्णु सरकार ने की 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा
यह भी पढ़ें : जब मुख्यमंत्री से मिली साइकिल तो छात्राओं ने सामूहिक रूप से घंटी बजाकर जताया उत्साह
यह भी पढ़ें : एक पेड़ मां के नाम : CM ने धर्मपत्नी ‘कौशल्या देवी साय’ के संग रोपे रुद्राक्ष के पौधे