महतारी वंदन और ‘PSC घोटाले’ पर CM विष्णुदेव ने दिए बड़े संकेत! कहा-भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
By : hashtagu, Last Updated : March 2, 2024 | 9:56 pm
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने आज जशपुर जिले के तपकरा में विशाल आम सभा (Huge public meeting in tapkara) को संबोधित किया और तपकरा में विधायक निधि से 20 लाख की लागत से निर्मित समरसता भवन तथा सांसद निधि से 5 लाख की लागत से निर्मित रौनियार समाज सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के आगमन क्षेत्रवासियों ने लड्डुओं से तौल कर उनका स्वागत किया।
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आत्मीय स्वागत के लिए क्षेत्रवासियों के प्रति आभार जताया और तपकरा में मंगल भवन के लिए 50 लाख रुपए और तपकरा में ही सोनकर समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रूपए दिए जाने के साथ ही तपकरा हाई स्कूल ग्राउंड के समतलीकरण, सौंदर्यीकरण की घोषणा की। उन्होंने हाईस्कूल परिसर में जिम की स्थापना और सोलर लाइट लगाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 13 दिसंबर को हमारी सरकार ने शपथ लेते ही 14 दिसंबर की प्रथम कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों के आवास निर्माण का निर्णय लिया। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल के बकाया धान के बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए अंतरित किए। मुख्यमंत्री ने पीएससी में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपने की जानकारी देते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राज्य की विवाहित महिलाओं के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि की पहली किस्त जल्द ही दिए जाने की बात कही।
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य सरकार द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए भगवान रामलला के दर्शन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा पारिश्रमिक दिया जाएगा और चरण पादुका योजना भी पुनः प्रारंभ की जाएगी।
यह भी पढ़ें : डिप्टी CM अरुण साव बोले, ‘आदिवासी समाज’ को आगे बढ़ाने में जुटी है ‘विष्णुदेव’ की सरकार
यह भी पढ़ें : Political Story : CM विष्णुदेव साय 4 राज्यों के ‘आदिवासियों’ को साधेंगे! लोस चुनाव में BJP का नया फार्मूला
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : BJP ने सभी 11 ‘लोकसभा सीटों’ पर घोषित किए उम्मीदवार! रायपुर से ‘लड़ेंगे’ बृजमोहन अग्रवाल
यह भी पढ़ें : भाजपा ने पहली सूची में सोशल इंजीनियरिंग का रखा ख्याल, 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी, 28 महिलाओं, 47 युवाओं को टिकट