सीएम विष्णुदेव साय ने किया मतदान! कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरने पर बैठे

By : hashtagu, Last Updated : May 7, 2024 | 12:59 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान (Voting for surguja) जारी है। सुबह 11 बजे तक 29.90% मतदान वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 32.92% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 25.29% मतदान हुआ है।

अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरने पर बैठे

रायपुर में कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय पुरानी बस्ती सरस्वती स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने रायपुर कलेक्टर पर भाजपा को वोट देने के लिए दलाली करने का आरोप लगाया है। उपाध्याय ने कहा कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से नींबू, शर्बत बांटने के बहाने मतदाओं से भाजपा को वोट दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

रायपुर के दुर्गा कॉलेज मतदान केंद्र समेत बहुत सारे सेंटर में ठंडा पीने का पानी और नींबू का शर्बत मतदाताओं को देने की व्यवस्था को रोका दिया गया है। यह व्यवस्था कुछ सामाजिक संगठन कर रहे थे, इनमें राजनीति दलों के समर्थक भी शामिल थे। चुनाव लड़ रही पार्टियों ने इसका विरोध किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने उठाया है। रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि कुछ आपत्तियां के बाद यह फैसला लिया गया है।

कोरबा में विकास कार्यों को लेकर चुनाव बहिष्कार

कोरबा लोकसभा के सैला सेमरा में सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया। जानकारी मिलने पर निर्वाचन अधिकारियों की टीम उन्हें समझाने पहुंची है, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि खराब-जर्जर सड़क को ठीक करने की वर्षों से मांग कर रहे हैं। तमाम राजनीतिक दल के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारी यहां आए, आश्वासन दिया, लेकिन अब तक यहां की सड़क नहीं बन सकी है। मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर लोग जमा हुए है और रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे हैं।

दुर्ग के पाटन में पूर्व CM भूपेश बघेल ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने पाटन में अपने गृहग्राम में मतदान किया। इससे पहले उन्होंने कहा कि, मतदान तेजी से चल रहा है… मैं पूरे परिवार के साथ मतदान करने गांव जा रहा हूं। जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

बिलासपुर में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

बिलासपुर में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी और सड़क की मांग को लेकर किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उन्हें समझाने के लिए निर्वाचन के अधिकारी गांव पहुंचे हुए हैं।

स्काउट-गाइड और एनएसएस कैडेट बने वोटर असिस्टेंट

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) के रूप में स्काउट-गाइड और एनएसएस कैडेट की सेवाएं ली जा रही हैं। ये वोटर असिस्टेंट मतदाताओं को सूची में नाम ढूंढ़ने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं का सहयोग दे रहे हैं। मतदाताओं ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सीएम विष्णु देव साय ने की पूजा, कहा सभी 11 सीटें जीतेंगे