राधिका खेड़ा ने एक्टर ‘शेखर सुमन’ के साथ थाम ‘भाजपा’ का दामन! इधर सुशील बोले, मानहानि का नोटिस भेजा हूं

By : hashtagu, Last Updated : May 7, 2024 | 1:28 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख से विवाद बढ़ने के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा (Radhika Kheda) ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था। साथ ही उन्होंने उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला समेत कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। राधिका खेड़ा ने दिल्ली में एक्टर शेखर सुमन के साथ बीजेपी की सदस्यता (BJP membership) ली है।

  • सोमवार देर शाम सुशील आनंद शुक्ला ने भी उन्हें मानहानि का नोटिस भेज दिया है। राधिका खेड़ा ने कहा कि, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब ऑफर की। भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ छोड़ दो। राजीव भवन में मुझे बंद किया गया, मैं चीखती-चिल्लाती, गुहार लगाती रही। मुझे गालियां दी गईं। मैंने ये बात सचिन पायलट, भूपेश बघेल और जयराम रमेश को बताई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

एक्टर शेखर सुमन ने भी ली सदस्यता

राधिका खेड़ा कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर थीं जिन्होंने छत्तीसगढ़ में विवाद के बाद पार्टी छोड़ी। इसके साथ ही एक्टर शेखर सुमन भी कांग्रेस की टिकट पर 2009 में उन्होंने बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने पटना साहिब से चुनाव लड़ा है।

राधिका के आरोपों पर सुशील बोले- मेरे चरित्र की हत्या हुई

राधिका की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रायपुर में सुशील आनंद शुक्ला भी मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि, मेरी सामाजिक और पारिवारिक प्रतिष्ठा है मैं शिक्षित परिवार से हूं। मैं बहुत ज्यादा अपमानित और आहत हुआ हूं। राधिका खेड़ा ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की है। विमर्श वाद विवाद होते रहते हैं, सिर्फ लिंग भेद के आधार पर अधिकारों का दुरुपयोग बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, राधिका खेड़ा ने कई आरोप लगाए हैं और मेरे चरित्र की हत्या करने की कोशिश की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मैंने उन्हें शराब की पेशकश की और उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, शुक्ला ने दावा किया कि मैं छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हूं और हर कोई जानता है कि मैंने शराब का सेवन नहीं किया।

मानहानि का नोटिस भेजा

शुक्ला ने खेड़ा के पार्टी कार्यालय में दुर्व्यवहार के आरोप और मीडिया सेल के चैंबर में बंद करने के आरोप का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि, पवन खेड़ा के दौरे की तैयारी में राधिका छत्तीसगढ़ के मीडिया सेल से आगे निकल गई। जब ओवरपास को लेकर आपत्ति जताई गई तो वह उपद्रव मचाने लगी।

  • राधिका खेड़ा के खिलाफ सुशील आनंद शुक्ला ने मानहानि का नोटिस भेज दिया है। 6 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, मैं इस मामले को ऐसे ही नहीं छोडूंगा। दुशील शब्द से मेरी भावनाएं आहत हुई है मैं इस पर पूरी लड़ाई लडूंगा। इसके बाद देर शाम उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा साथ ही राधिका को नार्को टेस्ट की चुनौती भी दे दी। राधिका और मेरा दोनों का नार्को टेस्ट हो जाए तो पता चल जाएगा कौन झूठ बोल रहा।

यह भी पढ़ें : सीएम विष्णुदेव साय ने किया मतदान! कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरने पर बैठे