CM विष्णुदेव साय ने ‘नक्सल विरोधी अभियान’ में तेजी लाने के दिए निर्देश!

By : hashtagu, Last Updated : December 17, 2023 | 1:48 pm

रायपुर। इधर बीच नक्सलियों के हमले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने सख्त रूप अपनाया है। उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक ली। मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। नक्सल विरोधी अभियान (Anti naxal campaign) की समीक्षा की।

  • अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। कहा, शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के निर्देश दिए। डीजीपी स्वयं करें मॉनिटरिंग इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक है। विकास से जीतेंगे लोगों का विश्वास जीतना होगा। तभी नक्सल विरोधी अभियान ज्यादा कारगर होगा। केंद्र सरकार के सहयोग से करेंगे नक्सलवाद का ख़ात्मा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद सुधाकर रेड्डी की शहादत को किया नमन

  • परिवार जनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा में सीआरपीएफ के 165वीं बटालियन की माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर श्री सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल जवान श्री रामू के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। श्री रामू को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें : ‘स्पीकर’ के लिए आज पूर्व CM ‘रमन सिंह’ दाखिल करेंगे नामांकन