CM विष्णुदेव साय ने ‘नेता प्रतिपक्ष महंत’ को मारा सियासी ताना! कहा-इतना ‘उपदेश’ बाजू वाले को दिए होते तो…
By : hashtagu, Last Updated : February 27, 2024 | 3:01 pm
- दो-दो बार विधायक, चार-चार बार सांसद, तीन-तीन बार प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व देना और मोदी के शासनकाल में राज्यमंत्री का दायित्व और आज मुख्यमंत्री का दायित्व, ये भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। मैं आपको एक बात और बता दूं कि पार्टी ने मुझसे कभी नहीं पूछा कि मुझे क्या दायित्व दे रहे हैं। यह भाजपा ही है जिसने मुझ जैसे एक छोटे किसान के बेटे को मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाया और भाजपा के कार्यकर्ता को विधानसभा में आने से रोकने वाला कोई माई का लाल आज तक पैदा नहीं हुआ है।
डबल इंजन का लाभ उद्योगपतियों की ही मिलेगा क्या
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि डबल इंजन का लाभ क्या उद्योगपतियों को ही मिलेगा। यहां के स्थानीय लोगों को नहीं है? लोग आपको रिमोट कंट्रोल की सरकार कह रहे हैं। हमें आपकी गारंटी चाहिए, क्योंकि मोदी की गारंटी फेल हो चुकी है। कवर्धा में हिंदुओं का गला आज भी रेता जा रहा है लेकिन गृहमंत्री कहीं दिख नहीं रहे हैं। हम बोरबासी खाये आप लिट्टी चोखा खाकर सरकार चलाइये।
-
पैरा परिवहन व गोबर खरीदी में गड़बड़ी की जांच होगी
कांग्रेस सरकार के समय हुई गोबर खरीदी और पैरा परिवहन में गड़बड़ी की साय सरकार जांच कराएगी। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले की जांच विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति से कराने की घोषणा की। वे कृषि मंत्री रामविचार नेताम के स्थान पर सवालों का जवाब दे रहे थे। दरअसल, सोमवार को प्रश्नकाल में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पैरा परिवहन में और विधायक लता उसेंडी ने गोबर खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था।
यह भी पढ़ें : दीपक बैज ने दिए ‘कांग्रेस संगठन’ में बदलाव के संकेत! ‘लोस चुनाव’ में उतरेगी नई टीम