CM का संस्पेंस! रमन भी पहुंचे BJP की बैठक में! इधर, भूपेश बोले, हमें भी इंतजार

By : hashtagu, Last Updated : December 10, 2023 | 2:57 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री (Next Chief Minister of Chhattisgarh) चुनने के लिए रायपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता दफ्तर में मौजूद हैं। हालांकि पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) काफी देर बाद कार्यालय पहुंचे। अभी पर्यवेक्षकों की संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ बैठक चल रही है।

  • दूसरी तरफ, ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल विधायकों से चर्चा कर सीएम के नाम को लेकर उनकी राय जानेंगे। सीएम को लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा- जनता इंतजार कर रही है, आप भी इंतजार करिए। इससे पहले सीएम के नाम के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर कह चुके हैं कि नाम चौंकाने वाला हो सकता है।

रायपुर पहुंचे ओम माथुर ने कहा कि, निश्चित रूप से हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं, वे क्या निर्णय लेते हैं हम उसके इंतजार में है। कोई फॉर्मूला तय नहीं है, जो सिस्टम पार्लियामेंट बोर्ड ने लिया होगा, वह वे लेकर आ रहे हैं। लोकसभा में भी संपूर्ण सूपड़ा साफ कांग्रेस का होने वाला है। वहीं जब पूछा गया कि, ओम माथुर को हम राजस्थान में आगे देख रहे हैं क्या तो उन्होंने मजाक में कहा कि, अभी तो आप हमें छत्तीसगढ़ में देख रहे हैं।

Bjp 3333 (1)

Bjp 3333 (1)

नए CM के नाम का हमें भी बेसब्री से इंतजार- भूपेश

दिल्ली से लौटे भूपेश बघेल ने भी कहा कि, नए मुख्यमंत्री के नाम का सभी की तरह हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सवाल कौन बनेगा करोड़पति की तरह तीनों राज्यों में हो रहा है। वहीं आदिवासी सीएम की अटकलों को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि बीजेपी जाति समुदाय के हिसाब से काम नहीं करती, बल्कि विकास को ध्यान में रखकर करती है। बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक विधायकों से सीएम के नाम को लेकर उनकी राय जानेंगे।

यह भी पढ़ें : CM और 2 डिप्टी सीएम की घोषणा 2 घंटे में! BJP कार्यालय में मंथन शुरू