बिलासपुर। कोयला घोटाले (Coal scam) की पटकथा के लिखने वाले सूर्यकांत तिवारी की गिरोह में फंसी में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू (Suspended IAS officer Ranu Sahu) की जमानत याचिका की सुनवाई आज टल गई। सुनवाई आज ही जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास के कोर्ट में उनकी बेल पिटीशन पर हियरिंग होनी थी। कथित कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित महिला आईएएस अधिकारी रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है।
जानकारी के मुताबिक़ नंबर नहीं आने कारण उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी है। अब 14 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने महिला अधिकारी रानू साहू को इसी साल के जुलाई में हिरासत में लिया था। उन पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप ईडी की ओर से लगाया गया था। वह फ़िलहाल जेल में बंद है। इस पूरी कार्रवाई के बाद राज्य सरकर ने उन्हें सेवा से निलंबित भी कर दिया था।
यह भी पढ़ें : नालंदा परिसर में जा धमके OP चौधरी! खिलखिला उठे छात्र