नालंदा परिसर में जा धमके OP चौधरी! खिलखिला उठे छात्र
By : madhukar dubey, Last Updated : December 7, 2023 | 7:55 pm
- आईएएस से इस्तीफा देकर भाजपा नेता बने ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Raigarh Assembly Constituency) से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े। ओपी चौधरी को 1,29,134 वोट मिले. उनके खाते में 63.21 फीसदी वोट आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश शक्रजीत नाइक रहे, उन्हें 64,691 वोट मिले। उनका वोट शेयर 31.66 फीसदी रहा। रायगढ़ सीट पर चौधरी सहित 19 उम्मीदवार मैदान में थे। भाजपा के ओपी चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को कारारी शिकस्त देकर भारी मतों के अंतर से पराजित करने के बाद अब विधायक बन गए हैं।
बता दें कि ओपी चौधरी प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के दौड़ में भी शामिल होने की चर्चा है लेकिन वह उससे इनकार कर रहे हैं। यह इसलिए की रायगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओपी चौधरी को चुनाव जीतने पर बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी। उन्होंने रायगढ़ में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ओपी चौधरी को विधायक बनाओ हम उन्हें बड़ा आदमी बनाएंगे। शाह के इस बयान के बाद रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के आशीर्वाद से ओपी चौधरी चुनाव जीत कर अब विधायक बन गए हैं।
यह भी पढ़ें : कल ‘छत्तीसगढ़’ सहित 2 राज्यों में CM पद के ‘पर्यवेक्षकों’ की टीम होगी घोषित! इनके नामों के मिले क्लू
यह भी पढ़ें : रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के ‘मुख्यमंत्री’ का पदभार संभाला, पहली कैबिनेट बैठक की! सचिवालय में गूंजा ‘वैदिक’ मंत्रोच्चार