बेमेतरा में ‘सांप्रदायिक’ हिंसा!, एक युवक की मौत

बेमेतरा जिले (Bemetara district) में दो संप्रदायों (two sects) में हिंसा हो गई। इसमें एक युवक की मौत भी बताई जा रही है।

  • Written By:
  • Updated On - April 8, 2023 / 07:54 PM IST

छत्तीसगढ़। बेमेतरा जिले (Bemetara district) में दो संप्रदायों (two sects) में हिंसा हो गई। इसमें एक युवक की मौत भी बताई जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित बीरमपुर गांव में शनिवार दोपहर हिंदू और मुस्लिम युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे साजा थाने के एसआई बीआर ठाकुर पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। कुछ वाहन भी जलाए गए हैं। एसपी और कलेक्टर का कहना है कि बच्चों के मामूली झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। माहौल को देखते हुए बेमेतरा में धारा 144 लगाई गई है। झगड़ा तो शांत हो गया, लेकिन गांव के लोग दो पक्षों में बंट गए। बीच-बीच में इस मुद्दे पर वहां तनाव फैलता रहा। शनिवार दोपहर को भी इसी तरह की बात को लेकर युवकों के दो गुटों में बहस हुई। धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से युवा और समाज के लोग लाठी-डंडे, हथियार लेकर आ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

स्थिति संभालने आए एसआई पर हमला

दो समुदाय में संघर्ष की बात इस इलाके के साजा थाने में पहुंची। वहां उस समय सब इंस्पेक्टर बीआर ठाकुर ड्यूटी पर थे। वे तत्काल कुछ सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उस समय भी मारपीट चल रही थी। उन्होंने भीड़ में जाकर ऐसा नहीं करने की बात कही, लेकिन इसी दौरान किसी ने उन पर भी हमला कर दिया। उनके साथ गए सिपाही उन्हें लेकर साजा लौटे। फिलहाल उनका साजा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कल्याण एलेसेला, एसपी बेमेतरा

 

साहू समाज के लोग जुटे

बीरमपुर में साहू समाज की आबादी ज्यादा है, लिहाजा जिले भर के साहू समाज के पदाधिकारी गांव पहुंच गए हैं और साहू समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। दरअसल कुछ दिनों पूर्व साहू समाज की ओर से बीरमपुर गांव में दूसरे समाज में शादी नहीं करने को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया था । इसी के बाद इस गांव में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई थी और आखिरकार आज वह तनाव खूनी संघर्ष बदल गया।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)