चिप्स अफसर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, ये है पूरा मामला

By : madhukar dubey, Last Updated : January 31, 2025 | 7:38 pm

रायपुर। चिप्स के आला अफसर(Top officer of chips) पर सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। टीआई का कहना है कि स्टाफ के आपसी विवाद (staff disputes)को लेकर कुछ कर्मी सूचना देकर चले गए। मिली जानकारी के अनुसार चिप्स के अफसर ने वर्षों से कार्यरत तीन चार कर्मचारियों को सेवा से पृथक कर दिया। इसके खिलाफ इन कर्मियों ने हाईकोर्ट से स्टे लिया था। तीन दिन पहले जब ये कर्मी ड्यूटी पर गए तो अफसर ने ज्वाइ न करने नहीं दिया। इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा। बताया जा रहा है अफसर भी सिविल लाइंस थाने पहुंचे। पहले तो उन्होंने अपने स्टेटस के इस्तेमाल की चेतावनी दी लेकिन बाद में वे स्वयं थाने पहुंचे। इसके बाद एसएसपी को भी थाने आना पड़ा। राजेन्द्र विश्याल चिप्स में वर्षों से मैनेजर प्रिक्योरमेंट के पद पर कम कर रहे हैं।

चिप्स के अफसर ने कुछ माह पूर्व अचानक एक आदेश जारी कर कहा कि अब हमें आपकी सेवाओं की जरूरत नहीं है। वस्तुस्थिति यह है कि राजेन्द्र यहां 16 वर्षों से कार्यरत हैं। ज्वाइनिंग के वक्त नोटशीट में भी साफ यह उल्लेख था कि चिप्स को आपकी सेवाओं की जरूरत है। इस आदेश को याचिकाकर्ता ने एडवोकेट हिमांशु पाण्डेय के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी। जस्टिस ए के प्रसाद ने सुनवाई करते हुए सेवा से हटाने के आदेश पर स्थगन प्रदान करते हुए जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ें: सेंट्रल जेल में कैदी ने काटा गला, हालत नाजुक