सेंट्रल जेल में कैदी ने काटा गला, हालत नाजुक
By : hashtagu, Last Updated : January 31, 2025 | 7:26 pm
राजधानी के सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या (prisoner committed suicide)कर ली। मृतक की पहचान पैट्रिक के रूप में हुई है, जो अफ्रीकी मूल का नागरिक था और वर्ष 2021 से ड्रग्स सप्लाई के मामले में जेल में बंद था। जेल बैरक में कैदी द्वारा आत्महत्या की घटना के बाद जेल प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
वहीं, न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा कार्यवाही की जा रही है। कैदी की आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे और जेल प्रशासन की इसमें क्या भूमिका रही, इन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: एक्स पर बीजेपी का पोस्टर वार : पूर्व मेयर और कांग्रेस ने रायपुर को बना डला खोदापुर