रायपुर। छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर शिक्षक संगठनों (teachers organisitions) ने सरकार के खिलाफ पुरजोर विरोध जताया है। शाम को डीपीआई (निदेशक लोक शिक्षण) और स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी के साथ शिक्षक नेताओं की बैठक हुई, लेकिन इस बैठक से कोई समाधान नहीं निकल पाया। शिक्षक नेताओं ने स्पष्ट किया कि युक्तियुक्तकरण पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और सरकार इसे वापिस ले।
इंद्रावती भवन में हुई इस बैठक में 11 शिक्षक संगठनों के नेताओं को बुलाया गया था। डीपीआई अधिकारियों के साथ द्धिपक्षीय बैठक के बाद इन नेताओं को मंत्रालय ले जाया गया, जहां उनकी स्कूल शिक्षा सचिव के साथ बैठक हुई। शिक्षक नेताओं ने एक स्वर में युक्तियुक्तकरण का विरोध करते हुए कहा कि सरकार यदि इस फैसले को वापिस नहीं लेती, तो शिक्षक संगठनों द्वारा 9 सितंबर को बंद का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा सचिव ने शिक्षकों को समझाने की कोशिश की कि राज्य के पिछड़े इलाकों के बच्चों के भविष्य के लिए युक्तियुक्तकरण आवश्यक है और इसमें शिक्षकों का सहयोग अपेक्षित है। लेकिन शिक्षक नेताओं ने सरकार की बात मानने से इनकार कर दिया, जिससे बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई।