रायपुर। कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से देश और प्रदेश से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पूछा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (State Congress President Mohan Markam) ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता से बड़े-बड़े वायदे कर सत्ता हासिल किया था लेकिन मोदी सरकार देश की जनता से किये वायदों पर खरी नहीं उतर रही है।
1 मणीपुर जल रहा है केंद्र सरकार मौन क्यों है?
2 मणीपुर चुनाव के लिये हेमंता विश्व शर्मा और राम माधव ने उग्रवादियों से मदद ली थी उसकी जांच कब करायेगी केंद्र सरकार?
3 पहलवान बेटियों से शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को अब तक क्यों गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
4 आदिपुरूष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? फिल्म बनाने वाले को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
5 चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहा केंद्र सरकार मौन क्यों है?
6 अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रू. किसके है? इस पर केंद्र सरकार चुप क्यों है?
7 दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा? किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा?
8 15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे?
9 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन 3285 दिन में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई?
10 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया?
11 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है?
12 छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों को कोल का आबंटन कब होगा?
13 देशभर में रेलवे की यात्री सेवाओं को बदहाल क्यों कर दिया गया है? रेलगाड़ी की लेटलतीफी, निरस्तीकरण कब बंद होगा?
14 छत्तीसगढ़ के नान घोटाले, चिटफंड घोटाले की जांच ईडी कब करेगी?
15 पनामा पेपर वाले अभिषाक सिंह पर भाजपा मौन क्यों है इसकी जांच कब होगी?
16 राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ संशोधन विधेयक हस्ताक्षर कब होगा?
17 नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय बटालियन के खर्च का छत्तीसगढ़ की जनता का 11 हजार करोड़ रू. केंद्र कब वापस करेगा?
यह भी पढ़ें : CM भूपेश ने लिखा, इस बार थोड़ी अस्वस्थता के कारण योग नहीं कर पा रहा हूँ!