रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (State Congress spokesperson Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि सांसद सुनील सोनी (MP Sunil Soni) को युवाओं के सवालों का जवाब देना चाहिए उसे भागना नहीं चाहिए। दुर्भाग्य है सदन हो या सदन के बाहर भाजपा के सांसद जवाब देने के बजाय कुतर्क करने में उतारू हो जाते हैं सवाल पूछने वालों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं धमकाते, चमकाते हैं सांसद सुनील सोनी की निष्क्रियता का नुकसान रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को हो रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि युवाओं ने सांसद सुनील सोनी से पूछा कि अब तक कहां थे? सांसद सुनील सोनी को बताना चाहिए कि उन्होंने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए क्या काम किया है?सवाल तो पूछे जायेंगे? सवालों से इतना ही डर है तो चुनाव क्यों लड़े है। जब जनता ने अपना वोट देकर अधिकार दिया है तो जनता आपसे जवाब और आपके कामों का हिसाब भी मांगेगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सुनील सोनी का संपर्क क्षेत्र की जनता से नहीं रहा है कोविड के दौरान भी सुनील सोनी अपने घर में दरवाजा बंद करके घुसे हुये थे। सांसद निधि से जनता को मदद करने के बजाय मोदी की चाटुकारिता में पीएम केयर फंड में सांसद निधि को जमा कर दिया था। सांसद निधि जनता का अधिकार होता है। बीते 2 साल से अधिक हो गया है ट्रेन रद्द हो जा रही है टिकट कैंसिल हो जा रहा है तीज त्योहार पर लोगों को रेल यात्रा से वंचित होना पड़ रहा है सुनील सोनी मौन है? युवाओं के साथ रोजगार के नाम से मोदी सरकार ने जो वादा खिलाफी किया है इससे युवाओं में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की जिला इकाई का कार्यकारिणी गठन