PSC घोटाले पर कांग्रेस का वार, CBI जांच की मांग — दीपक बैज ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

By : hashtagu, Last Updated : August 28, 2025 | 5:37 pm

रायपुर:  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षा प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए CBI जांच की मांग की है। प्रेस वार्ता में दीपक बैज ने कहा कि “भाजपा सरकार ने PSC की विश्वसनीयता को तार-तार कर दिया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कॉपी जांचने जैसे गोपनीय कार्यों में अयोग्य और नियमों के खिलाफ नियुक्त लोगों को लगाया गया है, जिनके नाम तक मीडिया में सामने आ चुके हैं।

दीपक बैज ने विशेष तौर पर बिलासपुर के PGBT कॉलेज का जिक्र करते हुए कहा कि वहां डेपुटेशन पर कार्यरत शिक्षक और प्रिंसिपल PSC की उत्तर पुस्तिकाएं जांच रहे हैं। जिन शिक्षकों के नाम सामने आए हैं, उनमें विद्याभूषण शर्मा और सलीम जावेद जैसे नाम शामिल हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि आयोग की ओर से न तो कोई स्पष्टीकरण दिया गया है और न ही खंडन।

उन्होंने कहा, “जब उत्तर पुस्तिका जांचने वालों के नाम सार्वजनिक हो जाएं, तो फिर गोपनीयता और निष्पक्षता की बात ही कहां रह जाती है?”

दीपक बैज ने PSC की निष्पक्षता पर गहरी चिंता जताते हुए कहा, “इस परीक्षा में पारदर्शी चयन की कोई गारंटी नहीं बची है, और इसकी जांच CBI से कराई जानी चाहिए।”

बस्तर में बारिश से तबाही, कांग्रेस ने मुआवजे की मांग की

दीपक बैज ने बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश से तबाह हुए गांवों की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सैकड़ों घर उजड़ चुके हैं, लोग भूख और बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने सरकार से तत्काल मुआवजा, राशन और मेडिकल सुविधाएं देने की मांग की।

अमेरिका के टैरिफ का छत्तीसगढ़ पर असर — 95% निर्यात होगा प्रभावित

अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50% आयात शुल्क लगाए जाने से छत्तीसगढ़ की जैविक खेती, हस्तशिल्प, धातु कला, अश्वगंधा, शहद, तेंदूपत्ता आदि जैसे उत्पादों के निर्यात पर गहरा असर पड़ने की बात दीपक बैज ने कही। इससे निर्यात घटेगा, बेरोजगारी बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा।

शांति नगर को ऑक्सीजोन बनाने की सलाह

रायपुर के शांति नगर कॉलोनी में होटल और मॉल बनाने की सरकार की योजना पर भी दीपक बैज ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ग्रीन ज़ोन घोषित हो और वहां ऑक्सीजोन या खेल मैदान बनाया जाए ताकि रायपुर की जलवायु संतुलित रहे।

बीजेपी कार्यकर्ता के इलाज का मामला उठाया

दीपक बैज ने एक बीजेपी कार्यकर्ता के इलाज को लेकर सवाल उठाया कि जब कांग्रेस ने आवाज़ उठाई, तब जाकर इलाज शुरू हुआ। उन्होंने मांग की कि सरकार खुद इस जिम्मेदारी को निभाए।

भाजपा का पलटवार: PCC बनाम BCC?

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में अब PCC (प्रदेश कांग्रेस) और BCC (भूपेश कांग्रेस) के दो धड़े बन चुके हैं। इस पर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में एक ही कांग्रेस है — जिसमें अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता और कार्यकर्ता सब एकजुट हैं।” उन्होंने भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।