कांग्रेस में बड़ा बदलाव तय: 4 दिन में जारी होगी जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट, 36 नए चेहरे और 5 पुराने नेताओं की वापसी की संभावना
By : dineshakula, Last Updated : November 13, 2025 | 11:35 am
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में लंबे इंतजार के बाद अब संगठनात्मक फेरबदल (organizational reshuffle) का समय आ गया है। पार्टी के जिलाध्यक्षों (district presidents) की नई सूची अगले चार दिनों के भीतर जारी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, 14 नवंबर के बाद कभी भी इस लिस्ट की घोषणा संभव है। कांग्रेस हाईकमान (Congress high command) ने संकेत दिए हैं कि बिहार चुनाव परिणामों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी नाम फाइनल करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
इस बार संगठन में बड़े बदलाव की संभावना है। कुल 41 जिलाध्यक्षों (शहरी और ग्रामीण) में से केवल 5 को ही दोबारा मौका मिल सकता है। ये वही नेता हैं जिनकी नियुक्ति कुछ महीने पहले ही की गई थी। वहीं, बाकी 36 जिलों में नए चेहरे लाने की तैयारी है। जिन जिलों का संगठनात्मक प्रदर्शन कमजोर रहा, वहां नेतृत्व परिवर्तन लगभग तय माना जा रहा है।
कांग्रेस इस बार परफॉर्मेंस बेस्ड सिस्टम लागू कर रही है। इसके तहत हर छह महीने में जिलाध्यक्षों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, दुर्ग, पाटन, सरगुजा, अंबिकापुर और बलरामपुर के जिलाध्यक्षों को दोबारा जिम्मेदारी मिल सकती है।
पार्टी इस बार ‘उदयपुर फॉर्मूला’ (Udaipur Formula) को सख्ती से लागू करने जा रही है। इसका मतलब है — ‘एक व्यक्ति, एक पद’ नीति पर अमल होगा। यानी कोई भी नेता एक साथ दो पदों पर नहीं रहेगा। इसके साथ ही कांग्रेस नेतृत्व ने युवाओं, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को संगठन में प्राथमिकता देने का फैसला लिया है।
नई जिलाध्यक्षों की लिस्ट के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चेहरे में बड़ा बदलाव दिख सकता है। संगठन में नई ऊर्जा और नई टीम के साथ पार्टी आगामी रणनीति को मजबूत करने की तैयारी में है। अब सबकी निगाहें कांग्रेस भवन पर हैं, जहां अगले कुछ दिनों में यह सूची जारी होने की पूरी संभावना है।




