CM हाउस में कांग्रेस ‘चुनाव समिति’ की बैठक! प्रत्याशियों की सूची पर सस्पेंस

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान और भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर सभी नजरें टिक गई हैं

  • Written By:
  • Publish Date - October 10, 2023 / 02:28 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Chhattisgarh) की तारीखों का ऐलान और भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) की ओर सभी नजरें टिक गई हैं। पार्टी अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर लगातार बैठकें कर रही है। इसी बीच आज एक बार फिर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम हाउस में आज दोपहर तीन बजे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में सीएम भूपेश, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज, विस अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची कभी भी जारी कर सकती है। पता चला है कि अब तक जो नाम तय किए गए हैं, भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद उसमें बड़ा बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें : अब BJP की बची 5 सीटों पर मंथन! इसकी कई वजह