राहुल गांधी की याचिका खारिज होने पर भड़की कांग्रेस! ‘भूपेश-TS’ भी प्रदर्शन में बैठे

मोदी सरनेम मानहानि केस (Modi Surname Defamation Case) में गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। इसकी सूचना.

  • Written By:
  • Publish Date - July 7, 2023 / 05:14 PM IST

रायपुर। मोदी सरनेम मानहानि केस (Modi Surname Defamation Case) में गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh-TS) ने सारे दौरे को रद्द कर दिया। साथ ही वे और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव राहुल गांधी मामले में अम्बेडकर चौक में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव भी शामिल हुए, जहां कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।

मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट का राहुल गांधी को दोषी ठहराने का आदेश सही है। इस मामले में अब राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। वहीं राहुल गांधी की याचिका खारिज होने पर कांग्रेसियों में नाराजगी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : राहुल की सजा पर रोक से गुजरात हाईकोर्ट के इनकार से राजनीतिक भूचाल