‘रेप केस’ पर कांग्रेस ने BJP को घेरा, पढ़ें, भूपेश ने क्या कहा

By : madhukar dubey, Last Updated : January 26, 2023 | 6:28 pm

छत्तीसगढ़। रेप केस पर कांग्रेस ने अब BJP को घेरने में जुट गई है। (Leader of Opposition Narayan Chandel) नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती को धमकियां मिल रही हैं। युवती ने प्रेस में भाजपा नेताओं को उसके परिजनों और रिश्तेदारों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह बयान सामने आने के बाद मुख्यमंत्री (Bhupesh) भूपेश बघेल ने रेप पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश दिये हैं। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द करने को कहा गया है।

पीड़िता के आरोपों पर हुए सवाल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उसका वीडियो देखा है। मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उसको और उनके परिजनों को सुरक्षा दी जाए। वहीं आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इधर कांग्रेस भी इस पूरे मामले को लेकर हमलावर है।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने गुरुवार को कहा, यह बेहद ही आपत्तिजनक और दुर्भाग्यजनक है कि भाजपा रेप पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रही है। उसके परिजनों को धमका रही है। पीड़िता ने प्रेस से यह बयान दिया है कि भाजपा के नेता लगातार उसके परिजनों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उसके रिश्तेदारों के जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं वहां उनको प्रताड़ित कर रहे हैं। यह तो भाजपा का आततायी चरित्र है। शुक्ला ने कहा, एक आदिवासी युवती के साथ नेता प्रतिपक्ष का बेटा दुराचार करता है, दैहिक शोषण करता है और भाजपा के सारे के सारे बड़े नेता उसको संरक्षण देते हैं। नेता प्रतिपक्ष अभी तक अपना मत स्पष्ट नहीं कर पाये हैं। अपने बेटे को पुलिस को सरेंडर नहीं करवा पाये हैं।

भाजपा के चरित्र को बताया बलात्कारी

कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा का यह बलात्कारी चरित्र फिर से उभरकर सामने आया है। इससे पहले ब्रह्मानंद नेताम के मामले में भी भाजपा ने पास्को एक्ट के आरोपी को न सिर्फ विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशी बनाया, बल्कि उसके लिए चुनाव अभियान चलाया। अब नेता प्रतिपक्ष के बेटे को बचाने के लिए पूरी की पूरी पार्टी उतर आई है। ये भाजपा का चरित्र है।

रेप पीड़िता ने अब क्या कहा है

जांजगीर-चांपा की एक आदिवासी युवती ने पिछले सप्ताह रायपुर के महिला थाने में एक एफआईआर की। इसमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर शादी का झांसा देकर रेप, दैहिक शोषण और गैर कानूनी गर्भपात कराने आरोप था। पुलिस पलाश की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। इस बीच पीड़िता ने मीडिया में कहा, मेरी जान को खतरा है। मेरे परिवार को भी धमकाया जा रहा है। युवती ने कहा यदि मेरे साथ कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पलाश और उसके पिता नारायण चंदेल की होगी। मैं सीएम भूपेश से सुरक्षा की मांग करती हूं। मैं यहां से पीएम मोदी से भी सुरक्षा की मांग करती हूं। पीड़ित ने कहा कि मैं आदिवासी युवती हूं, इसके बावजूद किसी ने मेरी तरफ मदद का हाथ नहीं बढ़ाया।