कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार हादसे की शिकार
By : madhukar dubey, Last Updated : January 12, 2025 | 5:42 pm
बलौदाबाजार-भाटापारा। भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार कुंभ जाते समय(Congress MLA Indra Sao’s car while going to Kumbh) यूपी के सोनभद्र के बहमनी थाना इलाके में हादसे का शिकार हो गई। कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत(Heavy collision between car and truck) हो गई, हादसे में उनके परिजन घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र साव कुंभ स्नान करने के लिए अपने परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में उनकी कार और ट्रक के बीच में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में विधायक के परिजन घायल हो गए हैंं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: देश के नौजवानों के साथ मेरा नाता ‘परम मित्र’ वाला : पीएम मोदी