छत्तीसगढ़। रायपुर में प्रदेश कांग्रेस विस्तारित बैठक (State Congress extended meeting) शुरू हो गई है। बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी अभियान को आगे बढ़ाने की संगठन जिम्मेदारी तय करेगा। साथ चुनावी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी जाएगी। इसके ठीक बाद चुनाव समिति की बैठक (Election committee meeting) होगी।
बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में आज निर्णायक एक्सरसाइज शुरू होगी। राजीव भवन में देर शाम प्रदेश चुनाव समिति मंथन में जुटेगी। ब्लॉक और जिला स्तर पर दावेदारों को लेकर आए सीलबंद लिफाफे खोले जाएंगे। समिति के संयोजक और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी सदस्य शामिल होंगे।
चुनाव समिति की बैठक समिति में अध्यक्ष दीपक बैज समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, समिति के अध्यक्ष और पीसीसी चीफ दीपक बैज,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और आठ मंत्रियों हुए। जिनमें ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु और शिव डहरिया शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : प्रदेश के महान ‘साहित्यकारों’ के नाम पर 4 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार! 52 ‘शिक्षक’ होंगे सम्मानित