ED दफ्तर पर ‘कांग्रेस’ का धरना : कहा-‘रमन राज’ में हुए ‘घोटाले’ की भी जांच हो…VIDEO

ईडी के छापे की कार्रवाई के विरोध में और भाजपा सरकार के दौरान हुए घोटाले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस (Congress)आंदोलित है। आज ईडी ........

  • Written By:
  • Updated On - August 28, 2023 / 04:16 PM IST

रायपुर। ईडी के छापे की कार्रवाई के विरोध में और भाजपा सरकार के दौरान हुए घोटाले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस (Congress)आंदोलित है। आज ईडी कार्यालय (ED Office)के सामने धरना प्रदर्शन (Demonstration) शुरू हो गया है। जहां कांग्रेस यहीं रसोई भी बनाएगी।

कांग्रेसी तख्ती लगातार अफसरों से पूछा, कांग्रेस नेताओं पर राजनीतिक दबाव और षड्यंत्र के तहत काल्पनिक आधार पर कार्रवाई हो सकती है तो आखिर बीजेपी के प्रमाणित घोटालों की जांच से उन्हें परहेज क्यों है। कार्यकर्ता सुबह से रात-तक बारी-बारी से ईडी दफ्तर के बाहर डटे रहेंगे।

कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक ED दफ्तर के सामने रसोई भी लगेगी। कार्यकर्ताओं के लिए भोजन यहीं बनेगा। डीजे बजाकर ED अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता ED अफसरों को सभी घोटालों का ब्योरा देकर जांच की मांग करेंगे।

इनमें रमन राज में गरीबों के राशन में हुए करीब 36 हजार करोड़ के नान घोटाले से लेकर 6200 करोड़ के चिटफंड घोटाले की जांच की मांग होगी। 1500 करोड़ के शौचालय घोटाले और सैकड़ों करोड़ के रतनजोत घोटाले की जांच की मांग भी शामिल है। संगठन की ओर से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि किस वक्त कौन से पदाधिकारी यहां प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : भूपेश ने ‘राज्यपाल’ को भेजी पाती! किए ‘अनुरोध’…!