छत्तीसगढ़। आज तीसरे दिन भी ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे (Girish Dubey) ने कहा कि ईडी पनामा पेपर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की भूमिका और चिटफंड की गड़बड़ी की जांच नहीं करती है। ये एजेंसी भाजपा के इशारे पर कांग्रेसियों को परेशान करना चाहती है, मगर हम ED के अफसरों से यही कहेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारोबारी दोस्तों की जांच कर अपने समय का सदुपयोग करें।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा, भूपेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है। छल-कपट और बलपूर्वक घोटाला होने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सूर्यकांत तिवारी को सूत्रधार बनाकर साजिश रची जा रही है। महापौर ने आरोप लगाया कि सूर्यकांत तिवारी का सम्बंध डॉ. रमन सिंह से रहा है, रमन सिंह, अमन सिंह और अडानी की मिलीभगत से घोटाला हुआ, इस मामले में अडानी को अब तक नोटिस क्यों नहीं भेजा गया ? ED भाजपा की कठपुतली है।