आबकारी उपनिरीक्षक की भर्ती पर कांग्रेस ने छेड़ा सियासी सुर, इधर भाजपा ने पूछा-भर्ती मेें क्यों किए थे घोटाले
By : hashtagu, Last Updated : November 29, 2024 | 10:57 pm
मन पसंद एप के लिए 90 आबकारी उपनिरीक्षक पद है-अमरजीत भगत
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, मनपसंद एप के लिए 90 आबकारी उपनिरीक्षक पद हैं. राज्य सरकार शराब बेचने के मामले में रिकॉर्ड बनाना चाहती है। अमरजीत भगत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, शराब को सरकार मुख्य धंधा बना रही है. जिलों में डीसी और तहसीलदारों की आवश्यकता है, लेकिन शराब बेचने सबसे ज्यादा आबकारी विभाग में पद निकाले गए हैं. उन्होंने कहा, सरकार एक तरफ रामराज्य की बात करते हैं दूसरी तरफ शराब बेंचते हैं।
अपने मनपसंद लोगों की भर्ती करते थे-केदार कश्यप
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर वन मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, प्रतियोगिता परीक्षाओं को कांग्रेस ने खिलौना बनाया था। अपने मनपसंद लोगों की भर्ती करते थे। तत्कालीन सरकार ने पुलिस, एरिकेशन कई विभागों में भर्ती किया है। कांग्रेसी गंगाजल हाथ में लेकर झूठ बोलने वाले लोग हैं। सरकारी नौकरी के लिए धर्म परिवर्तन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को मंत्री केदार कश्यप ने सही बताते हुए कहा, प्रदेश के हर अवैध कार्य पर कार्रवाई होगी, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी स्वागत योग्य है।
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास से सामाजिक अंधविश्वास हटेंगे : डॉ. दिनेश मिश्र