कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र किया जारी, प्रदेश अध्यक्ष बोले- ये जनता को समर्पित
By : hashtagu, Last Updated : February 5, 2025 | 4:05 pm
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया, “कांग्रेस का यह घोषणा पत्र प्रदेश की पूरी जनता को समर्पित है। हम नगरीय निकाय चुनाव में इस घोषणा पत्र को लेकर जाएंगे। शहर और जनता के विकास के लिए बहुत ही शानदार और एक सरल तरीके से घोषणा पत्र कांग्रेस ने लॉन्च किया है, जो पूरी तरह से प्रदेश की जनता के लिए समर्पित है।”
उन्होंने बताया कि “घोषणा पत्र को महिलाओं को फोकस करके बनाया गया है। क्योंकि सरकार ने महिलाओं का रोजगार छीना है और उनके लिए कोई भी काम नहीं किया है। हमारी कांग्रेस सरकार में जो रोजगार दिया गया था, उसे भी वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। यही कारण है कि एक बार फिर महिलाओं के हाथ को मजबूत करने के लिए इस घोषणा पत्र को लाया गया है।”
पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे को लेकर कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि “महाकुंभ में जितनी मौतें हुई हैं, उस विषय पर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रायश्चित करना चाहिए। सभी परिवारों से उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”
दिल्ली चुनाव को लेकर दीपक बैज ने कहा, “दिल्ली में आज वोटिंग हो रही है। इस समय दिल्ली में कांग्रेस का अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि पार्टी पहले की अपेक्षा ज्यादा सीट जीतकर आएगी।”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलग चुनाव लड़ने के फैसले ने मुकाबले को त्रिकोणीय रूप दे दिया है। पिछले दो विधानसभा चुनाव में दिल्ली की एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाने वाली कांग्रेस को इस बार उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे