बीजेपी का कांग्रेस पर पोस्टर वार, भूपेश बघेल और चरणदास महंत पर साधा निशाना

By : hashtagu, Last Updated : January 14, 2026 | 11:36 am

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाते हुए फेसबुक पर एक कार्टून पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं और उनके करीबी लोगों को भ्रष्टाचार के मामलों से जोड़ते हुए तंज कसा है।

छत्तीसगढ़ बीजेपी के आधिकारिक फेसबुक पेज से साझा किए गए इस कार्टून पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत से मिलती-जुलती आकृतियां दिखाई गई हैं। पोस्टर में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और जांजगीर जिले के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को भी शामिल किया गया है। पोस्टर के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के करीबी लोग भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में हैं।

बीजेपी के पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाले के मामले में लंबे समय से जेल में बंद हैं। वहीं जांजगीर के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को हाल ही में धोखाधड़ी के एक मामले में जेल भेजा गया था, हालांकि 14 जनवरी को उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई।

बीजेपी प्रवक्ता केएस चौहान ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार की फाइलें बंद कर दी जाती थीं, जबकि मौजूदा सरकार मामलों की जांच कर दोषियों को जेल भेज रही है। इसी नीति के तहत कांग्रेस से जुड़े लोग कार्रवाई के दायरे में आए हैं।

वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के पास अपनी सरकार के दो साल के काम गिनाने के लिए कुछ नहीं है। सरकार जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं कर पा रही है, इसलिए झूठे मामलों में कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट कर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।