कांग्रेस ने उड़ाई ‘कैबिनेट बैठक’ की खिल्ली! सुशील ने छोड़े ‘सियासी’ तीर

By : hashtagu, Last Updated : January 18, 2024 | 2:51 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठकों को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress party) हमलावर है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने कहा है कि विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक केवल औपचारिकता ही है। लगातार कैबिनेट की बैठकें तो हो रही हैं लेकिन मोदी की गारंटी पर मुहर नहीं लग पा रही है। मोदी की गारंटी में पहले गारंटी यही थी कि 3100 में धान खरीदी करेंगे, धान खरीदी अब अंतिम पड़ाव पर है लेकिन तब तक इसपर कोई फैसला नहीं हो पाया है।

Sushil, Congress, PM Modi, Comment,

  • महतारी वंदन योजना पर अब तक फैसला नहीं

शुक्ला ने कहा महतारी वंदन योजना को लेकर भी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं से कई वादें किए लेकिन अब तक इसको लेकर भी कोई फैसला नहीं हो पाया है। ₹500 में गरीबों को सिलेंडर देना था इसपर भी कोई फैसला सरकार नहीं ले पाई है।

  • नई सरकार के पास कोई विजन नहीं

शुक्ला ने कहा है कि नई सरकार को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चूका है लेकिन इनकी कोई उपलब्धि नहीं है। ना ही सरकार का कोई विजन है। अब जब इनके पास अपना कुछ भी नहीं है तो जाहिर है कि पिछली सरकार को बदनाम देंगे। बीजेपी के पास सरकार है और अगर उन्हें यह लग रहा है कि कहीं कोई गलती हुई है तो उसकी जांच कर करवाई करें। केवल बयान बाजी से क्या हासिल होगा।

सरकार मति भ्रम की शिकार

पहले बीजेपी के लोग आरोप लगा रहे थे कि गौठान योजना में भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे। अब इन्ही के केन्द्रीय मंत्री कह रहे हैं कि गौठान योजना आगे चालू करेंगे। बीजेपी की सरकार मति भ्रम की शिकार है। अगर सच में भ्रष्टाचार को लेकर जांच करवाना चाहते हैं करवाएं। नान घोटाले के लिए जो एसआरटी बनाई गई है उसे जांच करने दे।

  • तो हमारी सरकार ने जो शर्त घोषित की थी नाम घोटाले के लिए उसकी जांच करवाई डिकेश घोटाले की जांच करवाई अंतर्गत घोटाले की जांच करवाई चिटफंड घोटाले की जांच करवाई बीजेपी केवल भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी बातें करती है और दूसरों को बदनाम करने की कोशिश करती है।

अंतागढ़ घोटाले की जांच करवाएं, चिटफंड घोटाले की जांच करवाएं, बीजेपी केवल भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी बातें करती है और दूसरों को बदनाम करने की कोशिश करती है।

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव बोले, नक्सलियों के ‘विरुद्ध लड़ाई’ दृढ़ता से जारी रहेगी