कांग्रेस बोली, BJP की घोषणा पत्र समिति जुमला गैंग!

By : hashtagu, Last Updated : July 10, 2023 | 12:45 pm

रायपुर। बीजेपी की घोषणापत्र समिति (BJP Manifesto Committee) को कांग्रेस ने जुमला गैंग करार दिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Congress State Spokesperson Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति के नाम से जुमला गैंग बनाया है और उसके संयोजक सांसद विजय बघेल, सहसंयोजक रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल और शिवरतन शर्मा को बनाया गया हैं।

15 साल के भाजपा सरकार के दौरान जनता से की दगाबाजी और वादाखिलाफी के लिए जितना पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जिम्मेदार हैं, उतने ही जिम्मेदार घोषणापत्र समिति के संयोजक और सहसंयोजक और सदस्य लता उसेंडी, महेश गागड़ा, चंद्रशेखर साहू, कृष्णमूर्ति बांधी, भैयालाल रजवाड़े भी हैं।

धनंजय ठाकुर ने कहा कि इन्होंने सरकार में रहते जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। अब चुनाव नजदीक आते ही इन्हें जनता की याद आई है। यह सिर्फ इनकी चुनावी चिंता है। बीजेपी का चरित्र ही धोखा देना है और भाजपा के बड़े नेता भी सार्वजनिक तौर पर चुनाव में किए गये जनता से वादों को चुनावी जुमला ठहराकर जनता का उपहास उड़ाते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व के रमन सरकार ने 2003, 2008 ,2013 में जनता से किए इन वादों को पूरा नहीं किया। किसानों को धान की कीमत 2100 रु प्रति क्विंटल 300रु बोनस, आदिवासी परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 10 लीटर दूध देने वाले जर्सी गाय ,12वीं पास युवाओं को 500 रु महीना बेरोजगारी भत्ता देने सहित अनेक लोक लुभावने वादा किया था। जिसे पूरा नहीं किया।

जो भाजपा अपने घोषणा पत्र को पवित्र ग्रन्थ की तरह बताते रही, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सत्ता की गद्दी में बैठते ही, खुद के घोषणा पत्र को कूड़ादान में फेंककर अपने मूल एजेंडा कमीशनखोरी भ्रष्टाचार लूट खसोट में लग जाते थे। भगवान राम और गौ माता का जयकारा लगाकर वोट लेते थे, लेकिन राम वनगमन पथ और गौ सेवा की दिशा में काम नहीं किया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,परंपरा ,तीज त्यौहार, खान-पान ,रहन-सहन,बोली भाखा को सहेजने संवारने संरक्षित करने की ओर ध्यान नहीं दिया। बल्कि प्रदेश के हर वर्ग का शोषण किया था।

यह भी पढ़ें : तेजस्वी बोले : आने वाले दिनों में लालू और नीतीश के साथ मिलकर करेंगे भाजपा की ‘सर्जरी’