कांग्रेस ने ‘सांय-सांय’ उड़ाई मुफ्त ‘राशन’ बंद होने की अफवाह! CM विष्णुदेव के ‘मास्टर स्ट्रोक’ से उड़ी धज्जियां… कहा-सब दुष्प्रचार

By : madhukar dubey, Last Updated : March 28, 2024 | 3:52 pm

रायपुर। लोकसभा चुनाव के माहौल में कांग्रेस ने बीजेपी को मुद्दे पर घेरने की कोशिश में सोशल मीडिया पर खबर फैलाई कि राज्य सरकार ने मुफ्त राशन योजना बंद (Free ration scheme closed)कर दी है। साथ ही आरोप लगाया कि जिसका सीधा असर प्रदेश की गरीब जनता पर पड़ रहा है। फिर क्या था, फैलाए जा रही इस खबर को अफवाह बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने इसे दुष्प्रचार करार देते हुए कहा, कांग्रेस के दावे झूठे हैं, कोई भी योजना बंद नहीं हुई है। सभी चालू हैं।

  • सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये केवल अफवाह है, योजना पहले की तरह ही चल रही है, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। इधर, बीजेपी ने कहा, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि इनकी पूर्ववर्ती सरकार में हुए भ्रष्टाचार के चलते जनता नाकार चुकी है। झूठा आरोप लगाने के बजाए कांग्रेस को अपनी पार्टी में मचे घमासान पर ध्यान दे, आज इनके लोकसभा के सभी प्रत्याशियों को विरोध कांग्रेस के लोग ही कर रहे हैं। इतना ही नहीं जनसंपर्क में इन्हें जनता की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। इनका काम ही सिर्फ झूठा आरोप और अफवाह फैलाना भर ही रह गया है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट डाला है। ‘कांग्रेस सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद- साँय साँय, नमक हुआ बंद- साँय साँय, चना हुआ बंद- साँय साँय, मोदी की गारंटी इस कदर “साँय साँय” काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि आनी भी बंद हो जाएगी। बंद न होगी तो कटौती तो शुरू हो ही जाएगी।’

Bhaskar 01

योजना यथावत जारी- सीएम साय

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पीडीएस संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है। पहली बात तो यह है कि पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जन हितैषी योजनाओं का ही नाम बदलकर उसे आगे बढ़ाया था। पीडीएस से संबंधित सभी लाभ यथावत जारी हैं।

Bhaskar 02

  • बीजेपी ने कहा जनता जानती है कि कांग्रेस ने 5 साल तक भूपेश सरकार के दौरान भ्रष्टाचार में क्या-क्या गुल खिलाए हैंं। अब कोई मुद्दा नहीं है तो कांग्रेस अनर्गल प्रलाप और दुष्प्रचार करने में जुटी है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेसी बरगला नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें : राउज़ एवेन्यू कोर्ट ले जाते समय केजरीवाल ने कहा, मेरे साथ राजनीतिक साजिश हुई