नक्सलवादियों के समर्थन में कांग्रेस के बयान शर्मनाक : संजय श्रीवास्तव
By : hashtagu, Last Updated : May 24, 2025 | 8:44 pm

–कांग्रेस के बयानों से स्पष्ट वो नहीं चाहती छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या से मुक्त हो:संजय श्रीवास्तव
–झीरम कांड के दोषी के मारे जाने से कांग्रेस में निराशा आश्चर्य का विषय: संजय श्रीवास्तव
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव(State General Secretary Sanjay Srivastava) ने छत्तीसगढ़ में चले नक्सल-विरोघी ऑपरेशन(Anti-Naxal operation) में हार्डकोर नक्सली बसव राजू समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री/गृह मंत्री विजय शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर किए गए प्रलाप पर कहा है कि कांग्रेस हमेशा सेना और सुरक्षा बलों पर शक करती है एवं सुरक्षा बलों का मनोबल कमतर करने का काम करती रहती है। श्रीवास्तव ने कहा कि नक्सलवाद पर बघेल और कांग्रेस नेता लगातार शर्मनाक टिप्पणियाँ कर रहे हैं और इनके आका नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई रुकवाने के लिए लगातार एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि नक्सलियौं के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन से कांग्रेस के लोग जिस तरह छाती पीट रहे हैं, वह यकीनन शर्मनाक है। बघेल समेत तमाम कांग्रेसियों को तो इस बात पर खुश होना चाहिए कि झीरम नक्सली हिंसा, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की एक पूरी पीढ़ी शहीद हो गई थी, के खलनायक रहे राजू को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। यह दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति कांग्रेस अपने पाँच साल के शासनकाल में नहीं दिखाई और भाजपा ने महज लगभग डेढ़ साल के शासनकाल में नक्सलवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प के साथ काम करके दिखा दिया है। श्रीवास्तव ने कटाक्ष किया कि भूपेश सरकार के शासनकाल में जिस बस्तर में बारुदी सुरंगें बिछ रही थी, आज वहीं सड़कों का जाल बिछ रहा है। नक्सलियों की धमकियों के चलते शहीद जवानों का अंतिम संस्कार तक उनके गृहग्राम में कराने में नपुंसक साबित हुई पिछली कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल आज किस मुँह से नक्सल-विरेधी कार्रवाइयों पर सवाल उठाकर प्रदेश को बरगला रहे हैं?
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस भूपेश सरकार के कार्यकाल में नक्सलियों द्वारा भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग होती रही, तथाकथित जनअदालत का पाखण्ड रचने वाले नक्सली निर्दोष आदिवासियों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं और अधिकारियों-कर्मचारियों की सरेआम हत्याएँ कर रहे थे, तब बघेल समेत तमाम कांग्रेसी चूँ तक करने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे थे और आज जब छत्तीसगढ़ को नक्सली यंत्रणा से मुक्त करने के संकल्प के साथ सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों की रीढ़ पर प्रहार कर रहे हैं तो नक्सलियों के सामने आत्मसमर्पित मुद्रा में रहने की आदी रीढ़विहीन कांग्रेस को तकलीफ क्यों रही है? श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी जो छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को रक्तरंजित करने में लगे हुए हैं। प्रदेश की जनता भाजपा की साय-सरकार पूरा विश्वास व्यक्त कर रही है।
यह भी पढ़ें : PM नरेंद्र मोदी के समक्ष CM साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन