कांग्रेस मनायेगी आदिवासी गौरव दिवस

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Pradesh Congress) कमेटी द्वारा 9 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में प्रातः 11 बजे

  • Written By:
  • Updated On - August 7, 2023 / 08:37 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Pradesh Congress) कमेटी द्वारा 9 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में प्रातः 11 बजे आयोजित राज्यस्तरीय-आदिवासी गौरव महासभा (Adivasi Gaurav Mahasabha), बौद्धिक मंच का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगीड़, प्रदेश के मंत्रीगण एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे।

इसके साथ ही सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में भी कांग्रेस द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस तथा आदिवासी गौरव पर्व का आयोजन किया जायेगा जिसमें कांग्रेस के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं विभाग के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजन शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : दीपक बैज बोले, BJP ने 76 प्रतिशत ‘आरक्षण’ राजभवन में अटका दिया!