रायपुर। 23 अप्रैल को रायगढ़ में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (congress committee) द्वारा दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मान (Divyangjan Cultural Gem Award) का आयोजन किया गया एवं 25 कलाकारों को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कांग्रेस में प्रवेश दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि एवं माननीय गौसेवा आयोग अध्यक्ष पं. रामसुंदर दास महंत जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अपने संबोधन में माननीय संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि एवं माननीय गौसेवा आयोग अध्यक्ष पं. रामसुंदर दास महंत ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी, उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकर एवं रायगढ़ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक आचार्य और उनके टीम को सफल कार्यक्रम के लिये बधाई देते हुये कहा कि इस तरह का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ के सभी संभाग में होना चाहिये।
उक्त कार्यक्रम में दिव्यांगजन कलाकार जाकिर हुसैन, चुम्की घोष, चंचला जी, शिव सारथी, आदि दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मानित किया गया एवं माननीय संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत द्वारा 15-15 हजार की अनुदान राशि की भी घोषणा की गयी। उक्त कार्यक्रम में रायगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, रायगढ़ नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार, रायगढ़ महापौर काटजू जी, सत्पाल बग्गा जी एवं सैकड़ों लोग शामिल हुये।