आज से कांग्रेस का ;राहुल’ के समर्थन में ‘हैशटैग’ कैंपेंन!

बुधवार को कांग्रेस हैशटैग कैंपेन (Congress hashtag campaign) करने जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समर्थन देने के लिए ये आयोजन किया जा रहा है।

  • Written By:
  • Updated On - April 5, 2023 / 09:36 AM IST

छत्तीसगढ़। बुधवार को कांग्रेस हैशटैग कैंपेन (Congress hashtag campaign) करने जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समर्थन देने के लिए ये आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के मंत्री, सांसद और विधायक और कार्यकर्ता #CGStandsWithRahulGandhi के साथ एक वीडियो संदेश देंगे। जिसमें राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द करने से लेकर कारोबारी अडानी का केंद्र सरकार के साथ रिश्ते पर सवाल पूछा जाएगा।

बिलासपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने अपील करते हुए कहा कि, कांग्रेस के ब्लॉक स्तर से लेकर प्रकोष्ठ कांग्रेस, मोर्चा संगठन, विधायक और मंत्रियों तक के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को इस वीडियो कैंपेन में शामिल होना है। जो सुबह 10 बजे शुरू किया जाएगा।

कैंपेन में कई मुद्दों पर सवाल पूछते हुए वीडियो बनाना है। और इसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करना होगा। जिसमें फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर हैशटैग ट्रेंड चलाया जाएगा। ये कैंपेन AICC के दिशा निर्देश के बाद आयोजित हो रहा है।

इस वीडियो कैंपेन में कांग्रेस ने कुछ सवालों की लिस्ट भी दी है। जिसमें राहुल गांधी की लोकसभा से रद्द सदस्यता, उनको बंगला खाली करने के आदेश और कारोबारी अडानी के साथ केंद्र सरकार के संबंधों को लेकर वे सवाल पूछते हुए वीडियो जारी करेंगे। इसमें नेताओं को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वीडियो अपलोड करने को कहा गया है।