कांग्रेस का प्रदर्शन : नगरीय निकायों में ओबीसी आरक्षण की मांग पर अड़े
By : hashtagu, Last Updated : January 15, 2025 | 5:31 pm

वहीं बिलासपुर में जिला पंचायत में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं कहना है कि, जिला पंचायत में हुए आरक्षण में जिला पंचायत अध्यक्ष का एक भी पद ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं किया गया। वहीं पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमाझपटी हुई। लेकिन कांग्रेसी पुलिस बैरिकेड को नहीं हटा सके। पुलिस ने कांग्रेस के युवा नेता का कालर पकड़कर उन्हें पीछे ढकेला।
बीजेपी ने ओबीसी आरक्षण किया खत्म- बैज
वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, पहले प्रदेश में 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में 25 फीसदी सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित होती थी। लेकिन अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी का आरक्षण लगभग खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: शराब घोटाला केस में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी