कांग्रेस का प्रदर्शन : नगरीय निकायों में ओबीसी आरक्षण की मांग पर अड़े

By : madhukar dubey, Last Updated : January 15, 2025 | 5:31 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा (Announcement of urban body and panchayat elections in Chhattisgarh)हो गई है। ऐसे में ओबीसी आरक्षण में हुई कटौती के विरोध में कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर रही है। जहां राजधानी रायपुर में सुभाष स्टेडियम के सामने कांग्रेस नेता धरना दे रहे हैं। कांग्रेसी ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार पर हमला(Congress attacks state government on OBC reservation) बोल रहे हैं।

वहीं बिलासपुर में जिला पंचायत में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं कहना है कि, जिला पंचायत में हुए आरक्षण में जिला पंचायत अध्यक्ष का एक भी पद ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं किया गया। वहीं पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमाझपटी हुई। लेकिन कांग्रेसी पुलिस बैरिकेड को नहीं हटा सके। पुलिस ने कांग्रेस के युवा नेता का कालर पकड़कर उन्हें पीछे ढकेला।
बीजेपी ने ओबीसी आरक्षण किया खत्म- बैज

वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, पहले प्रदेश में 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में 25 फीसदी सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित होती थी। लेकिन अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी का आरक्षण लगभग खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: शराब घोटाला केस में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी